Black Fungus के Symptoms दिखाई देने पर सबसे पहले करें ये काम | Black Fungus Symptoms | Boldsky

2021-05-18 77

पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फंगस को लेकर लोगों में डर बहुत बढ़ गया है। ऐसे में इससे डरने और अफवाहों पर ध्यान देने से कुछ हासिल नहीं होना है। ये बात सच है कि ब्लैक फंगस होने पर कई बार व्यक्ति की जान पर बन आती है लेकिन ये परिस्थिति तब निर्मित होती है जब ब्लैक फंगस के लक्षणों को नजरअंदाज किया जाता है और दिन-ब-दिन ये बढ़ता ही जाता है। यदि सही समय पर समझदारी से काम लिया जाए तो ब्लैक फंगस से जूझ रहे मरीज को जल्द ही स्वस्थ किया जा सकता है।

#BlackFungus #BlackFungusSymptoms